टेल्को क्लब में जॉसीकॉन- 2014 का आयोजन, पत्रिका का भी हुआ विमोचन

डॉक्टरों को मुंह का कैंसर, पेन मैनेजमेंट व गर्दन के कैंसर को वीडियो के मध्यम से दिखाया गया सेमिनार में झारखंड, बिहार, ओडि़शा व बंगाल सहित शहर के 200 डॉक्टर ले रहे हैं भाग लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर पित्त की नली में पत्थर होने पर भी जॉन्डिस हो सकता है. लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी कर इसे ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

डॉक्टरों को मुंह का कैंसर, पेन मैनेजमेंट व गर्दन के कैंसर को वीडियो के मध्यम से दिखाया गया सेमिनार में झारखंड, बिहार, ओडि़शा व बंगाल सहित शहर के 200 डॉक्टर ले रहे हैं भाग लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर पित्त की नली में पत्थर होने पर भी जॉन्डिस हो सकता है. लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी कर इसे ठीक किया जा सकता है. पथरी के कारण जॉन्डिस में अगर समय पर ऑपरेशन नहीं हुआ तो मरीज की मौत हो सकती है. उक्त बातें कोलकाता के डॉ रूप गोस्वामी ने कहीं. वे शनिवार को टाटा मोटर्स अस्पताल व एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के झारखंड स्टेट चैप्टर द्वारा टेल्को क्लब में आयोजित जॉसीकॉन- 2014 को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पथरी, पित्त की नली में गड़बड़ी आने एवं ट्यूमर से होती है. इसके लिए मरीज का सबसे पहले खून, लीवर की जांच के साथ ही सिटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड करना चाहिए. डॉ गोस्वामी ने कहा कि गॉल ब्लाडर में पथरी होना ज्यादा खतरनाक है. इसका समय पर इलाज कराना जरूरी है. प्लांट हेड ने किया उद्घाटन : सेमिनार का उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल व डॉक्टर आदर्श चौधरी ने किया. एबी लाल ने कहा कि देश दुनिया में सर्जरी के क्षेत्र में क्या परिवर्तन हुए हैं, अत्याधुनिक उपकरण कौन से आये हैं या नये तरीके से कैसे सर्जरी हो रही है इसकी जानकारी इस तरह के सेमिनार से मिलती है. इससे डॉक्टरों सहित मरीजों को भी लाभ होता है. इस दौरान डॉक्टरों ने सर्जरी के क्षेत्र में आयी नयी तकनीक पर विचार किया. सेमिनार में डॉक्टर संजय कुमार सहित अन्य कई डॉक्टर मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version