संजय शर्मा ने दिया जदयू से इस्तीफा

जमशेदपुर. जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी अध्यक्ष जलेश्वर महतो को भेजे त्याग पत्र में उन्होंने लिखा कि जब से उन्होंने पार्टी की कमान संभाली है, तब से दिन पर दिन पार्टी पिछड़ती ही जा रही है. चुनाव के बाद शायद ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

जमशेदपुर. जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी अध्यक्ष जलेश्वर महतो को भेजे त्याग पत्र में उन्होंने लिखा कि जब से उन्होंने पार्टी की कमान संभाली है, तब से दिन पर दिन पार्टी पिछड़ती ही जा रही है. चुनाव के बाद शायद ही कोई विधायक पार्टी का प्रदेश में दिखे. पार्टी की बैठकों में संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं ने काफी सुझाव दिये, लेकिन किसी पर अमल नहीं किया गया. पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. विश्वकर्मा समाज के लोगांे को चुनाव में टिकट नहीं दिये जाने से वे खुद को अपमानित महसूस रहे हैं. संजय शर्मा ने बताया कि वे डॉ लोहिया कर्पूरी विचार केंद्र के जिलाध्यक्ष, विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के कोल्हान प्रभारी और विश्वकर्मा काष्ठकार कारीगर महासंघ के संयोजक भी हैं.

Next Article

Exit mobile version