फन एवं गेम के साथ लिया पिकनिक का आनंद (हैरी-12)

गुजराती सनातन सहेली संवाददाता. जमशेदपुरगुजराती सनातन सहेली की सदस्यों ने शनिवार को जुबिली पार्क में पिकनिक का आनंद लिया. इस दौरान ताश गेम, पासिंग द बॉल, अंताक्षरी, हाउजी जैसे गेम खेले. कुछ महिलाओं ने फिल्मी गानों पर नृत्य किया. दोपहर के भोजन में गुजराती पारंपरिक पकवानों का लुत्फ उठाया. अंत में म्यूजिकल चेयर गेम खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

गुजराती सनातन सहेली संवाददाता. जमशेदपुरगुजराती सनातन सहेली की सदस्यों ने शनिवार को जुबिली पार्क में पिकनिक का आनंद लिया. इस दौरान ताश गेम, पासिंग द बॉल, अंताक्षरी, हाउजी जैसे गेम खेले. कुछ महिलाओं ने फिल्मी गानों पर नृत्य किया. दोपहर के भोजन में गुजराती पारंपरिक पकवानों का लुत्फ उठाया. अंत में म्यूजिकल चेयर गेम खेल कर सभी अपने-अपने घर लौटे.