जनहित व समाजहित में करें मतदान : हो समाज
जमशेदपुर.आदिवासी हो समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस बार के चुनाव मंे समाज के लोग अपने बुद्धि विवेक से मतदान करें तथा ऐसा जनप्रतिनिधि चुनें जो जनहित व समाजहित के लिए काम करे. सीतारामडेरा बिरसा स्पोर्टिंग क्लब भवन में आयोजित बैठक में संयोजक विष्णु बानरा ने कहा कि समाज का अस्तित्व, पहचान व विकास […]
जमशेदपुर.आदिवासी हो समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस बार के चुनाव मंे समाज के लोग अपने बुद्धि विवेक से मतदान करें तथा ऐसा जनप्रतिनिधि चुनें जो जनहित व समाजहित के लिए काम करे. सीतारामडेरा बिरसा स्पोर्टिंग क्लब भवन में आयोजित बैठक में संयोजक विष्णु बानरा ने कहा कि समाज का अस्तित्व, पहचान व विकास भी चुनाव पर निर्भर है. बैठक में राजेश कांडेयांग, मेंजो सामद, सोमनाथ पाडे़या, सोमनाथ बोदरा, समीर मिश्रा, वीरसिंह बुढि़उलि, संगीता सामद, रवि सांवैया, उपेंद्र बानरा, दुर्गामनी, चैतन्य जामुदा, चांदमनी पिंगुवा, मनोज मेलगांडी व अन्य उपस्थित थे.