केएचएस : बच्चों ने देखे मुगलकालीन सिक्के
दूबे जी 3लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल में सिक्का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं कौन सा सिक्का किस काल का है और उस काल की क्या खासियत थी इसके बारे में भी बच्चों ने जाना. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ ने भी बच्चों को सिक्के […]
दूबे जी 3लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल में सिक्का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं कौन सा सिक्का किस काल का है और उस काल की क्या खासियत थी इसके बारे में भी बच्चों ने जाना. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ ने भी बच्चों को सिक्के के महत्वों के बारे में बताया. बच्चों को बताया गया कि सिक्के किसी भी देश की उस काल की संस्कृति को दर्शाती है. प्रदर्शनी में मुगल काल से लेकर अष्ट धातु से बने सिक्के भी थे, जिसे देख बच्चे अचंभित हो गये. क्वाइन कलेक्टर्स क्लब की भी इसमें मदद ली गयी थी.