27 में 13 जापानी बुखार के मरीज
संवाददाता, जमशेदपुर जापानी बुखार के 27 संदिग्ध मरीजों की रक्त जांच शनिवार को एमजीएम कॉलेज में की गयी जिसमें 13 मरीजों में जापानी बुखार के लक्षण पाये गये. इन सभी का इलाज मर्सी, एमजीएम व टीएमएच में चल रहा है. एमजीएम कॉलेज के डॉक्टर एसी अखौरी ने बताया कि अब तक 200 मरीजों के रक्त […]
संवाददाता, जमशेदपुर जापानी बुखार के 27 संदिग्ध मरीजों की रक्त जांच शनिवार को एमजीएम कॉलेज में की गयी जिसमें 13 मरीजों में जापानी बुखार के लक्षण पाये गये. इन सभी का इलाज मर्सी, एमजीएम व टीएमएच में चल रहा है. एमजीएम कॉलेज के डॉक्टर एसी अखौरी ने बताया कि अब तक 200 मरीजों के रक्त की जांच की गयी जिसमें 81 लोगों में जापानी बुखार की बीमारी पायी है.उन्होंने कहा कि हर साल बीमारी यहां चेंज हो रहा है. कभी चिकुनगुनिया, डेंगू, जापानी बुखार, मलेरिया, डायरिया सभी बीमारी हो रही है.