रघुवर के समर्थन में आजसू ने सीतारामडेरा में पदयात्रा
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा- आजसू के साझा प्रत्याशी रघुवर दास के समर्थन में आजसू नेताओं ने सीतारामडेरा में जन संपर्क अभियान चला. इस दौरान कल्याण नगर, छाया नगर, चंडी नगर, निर्मल नगर, आदर्श नगर, पासी पाड़ा, स्लैग रोड आदि इलाकों में पदयात्रा कर मतदाताओं से सहयोग मांगा. इस मौके पर मनोज […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा- आजसू के साझा प्रत्याशी रघुवर दास के समर्थन में आजसू नेताओं ने सीतारामडेरा में जन संपर्क अभियान चला. इस दौरान कल्याण नगर, छाया नगर, चंडी नगर, निर्मल नगर, आदर्श नगर, पासी पाड़ा, स्लैग रोड आदि इलाकों में पदयात्रा कर मतदाताओं से सहयोग मांगा. इस मौके पर मनोज सिंह उज्जैन, अमरेश कुमार, सुनील चौहान, संजय राय, करन ठाकुर, जगराज सिंह, आकाश पाठक, सुबोध राय, चंदन, हीरालाल, सोमेन मंडल, नीरज आदि उपस्थित थे.