सहिस ने किया पदयात्रा, मांगा जनता से सहयोग असंपादित

संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई सीट से आजसू -भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के समर्थन में छोटा गोविंदपुर में संजय सिंह, जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में राजेंद्र सोनकर, मानिक मल्लिक, महेश के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चला. वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने पटमदा, लावा, लछीपुर, जोड़सा,काशीडीह, गाड़ीग्राम, सुरदाबासगढ़, बनतुडि़या, मकुरुडीह सहित कई गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 12:15 AM

संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई सीट से आजसू -भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के समर्थन में छोटा गोविंदपुर में संजय सिंह, जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में राजेंद्र सोनकर, मानिक मल्लिक, महेश के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चला. वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने पटमदा, लावा, लछीपुर, जोड़सा,काशीडीह, गाड़ीग्राम, सुरदाबासगढ़, बनतुडि़या, मकुरुडीह सहित कई गांवों में पदयात्रा कर मतदाताओं से क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग मांगा. मौके पर आदित्य महतो, मंगल महतो, श्याम कृष्ण महतो, अनाथ बंधु कुंभकार, प्रबोध महतो, भास्कर महाली, श्रीमंत मिश्र, आनंद कुंभकार, अजीत महतो, दीपंकर महतो, किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version