निजी स्कूलों की प्रधानमंत्री से शिकायत
संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए उपयोग में लाये जा रहे लॉटरी के सॉफ्टवेयर को लेकर अभिभावक संघ आंदोलित है. संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने इस मुद्दे की शिकायत प्रधानमंत्री से की है. उपायुक्त के माध्यम से एक पत्र प्रधानंमत्री के पास भेजी गयी है जिसमें कहा गया है […]
संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए उपयोग में लाये जा रहे लॉटरी के सॉफ्टवेयर को लेकर अभिभावक संघ आंदोलित है. संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने इस मुद्दे की शिकायत प्रधानमंत्री से की है. उपायुक्त के माध्यम से एक पत्र प्रधानंमत्री के पास भेजी गयी है जिसमें कहा गया है कि आरटीइ में बच्चों का दाखिला रेंडम सेलेक्शन के जरिये किया जाना है, लेकिन जमशेदपुर में इसमें घालमेल किया जा रहा है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने सरस सॉफ्टवेयर को निरस्त करने का आदेश दिया था, जिसके बाद निजी स्कूलों ने एक नये सॉफ्टवेयर से लॉटरी करने की घोषणा की है, जिसका विरोध किया जा रहा है. मैनुअल लॉटरी की मांग की जा रही है.