जनता से चाहिए एक मौका : अल्पना बोस असंपादित
संवाददाता. जमशेदपुरराष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी की प्रत्याशी अल्पना बोस ने कहा पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले लोग मूलभूत साधनों की कमी से जुझ रही है. पानी, बिजली की सुविधा नहीं है उन्होंने कहा कि जनता से उन्हें एक मौका चाहिए ताकि वे उनके लिए कुछ कर सके . शनिवार को सुश्री बोस ने बिरसानगर जोन […]
संवाददाता. जमशेदपुरराष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी की प्रत्याशी अल्पना बोस ने कहा पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले लोग मूलभूत साधनों की कमी से जुझ रही है. पानी, बिजली की सुविधा नहीं है उन्होंने कहा कि जनता से उन्हें एक मौका चाहिए ताकि वे उनके लिए कुछ कर सके . शनिवार को सुश्री बोस ने बिरसानगर जोन नंबर पांच, कालिंदी बस्ती, केबुल टाउन का दौरा किये एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए.