राजेश झा ने पदयात्रा अभियान चलाया
जमशेदपुर: शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश झा ने कैलाश नगर, आनंद नगर, हरिजन बस्ती, भक्ति नगर, दास बस्ती, गांधीनगर एवं हिंद आश्रम में पदयात्रा की.उन्होंने जनता के बीच घोषणा पर वितरण किया. अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. पदयात्रा में सुधीर तिवारी, मंजीत कुमार मिश्रा, दारा यादव, अनिल कुमार, रॉकी […]
जमशेदपुर: शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश झा ने कैलाश नगर, आनंद नगर, हरिजन बस्ती, भक्ति नगर, दास बस्ती, गांधीनगर एवं हिंद आश्रम में पदयात्रा की.उन्होंने जनता के बीच घोषणा पर वितरण किया. अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. पदयात्रा में सुधीर तिवारी, मंजीत कुमार मिश्रा, दारा यादव, अनिल कुमार, रॉकी मुखी, शंकर मुखी, प्रवीण सिंह, सोनी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.