हाजत में आरोपियों ने नस काटी

जमशेदपुर: शुक्रवार की रात अग्रसेन भवन और सीनी के मांझी टोला से चोरी की बाइक और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार शमीम उर्फ खांडे, मोबिन उर्फ अन्ना और इमरान ने साकची हाजत में ब्लेड से नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. शमीम ने अपने चेहरा और सिर ब्लेड से काट लिया, वहीं मोबिन व इमरान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 2:26 AM
जमशेदपुर: शुक्रवार की रात अग्रसेन भवन और सीनी के मांझी टोला से चोरी की बाइक और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार शमीम उर्फ खांडे, मोबिन उर्फ अन्ना और इमरान ने साकची हाजत में ब्लेड से नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. शमीम ने अपने चेहरा और सिर ब्लेड से काट लिया, वहीं मोबिन व इमरान ने कलाई की नस काट ली. इसके बाद साकची पुलिस तीनों को आनन-फानन में एमजीएम लायी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को विशेष सुरक्षा में रखा गया. उक्त बातें सिटी एसपी कार्तिक एस ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि संभव हो कि तीनों ने भागने की नियत से अपने आप को जख्मी किया हो. सभी की स्थिति सामान्य है.
उन्होंने बताया कि साकची पुलिस ने शुक्रवार की रात अग्रसेन भवन के पास से .32 बोर की गोली लोड नाइन एमएम पिस्तौल और चोरी की बाइक (जेएच05ए-1392) के साथ शमीम उर्फ खांडे को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद उसके गिरोह के मोबिन उर्फ अन्ना एवं इमरान को सीनी के मांझी टोला में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. उनके पास से भी चोरी की एक बाइक (जेएच05जेड-4606) और दो खिलौना वाला पिस्तौल बरामद किया गया है.
खांडे पूर्व में भी जेल जा चुका है. उस पर चोरी सहित अन्य कई केस दर्ज हैं. खांडे को पूर्व में तड़ीपार भी कि या जा चुका है. उक्त जानकारी सिटी एसपी कार्तिक एस ने संवाददाता सम्मेलन में दी. सिटी एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक बाइक पर हथियार के साथ एक युवक किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. इसके बाद तीनों को पकड़ा गया.
‘ साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन लोगों को पकड़ कर साकची थाना के हाजत में पूछताछ के लिए रखा था. उसी दौरान ब्लेड से ही तीनों ने आत्महत्या करने या फिर भागने की नियत से खुद को जख्मी किया. हाजत में ब्लेड कहां से आया, इसकी जांच पुलिस कर रही है. जो भी दोषी पाया जायेगा, उस पर एक्शन लिया जायेगा. – कार्तिक एस, सिटी एसपी
सवाल : हाजत में कहां से आया ब्लेड
सबसे बड़ा सवाल यह है कि हाजत में ब्लेड कहां से आया? पुलिस की माने तो आरोपी को हाजत में बंद करने के पूर्व उसके पूरे शरीर की तलाशी ली जाती है. इसके बावजूद हाजत में उनके पास ब्लेड कहां से आया. यह जांच का विषय है.

Next Article

Exit mobile version