मेरा पहला -सरिता सिन्हा

नाम- सरिता सिन्हा, काशीडीहमहिलाओं की सुरक्षा पर वोट करूंगी मेरी नजर में शहर का अभी विकास होना बाकी है. इसे मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने की जरूरत है. मैं चाहती हूं कि शहर का इतना विकास हो कि रोजगार के लिए लोगों को सिटी छोड़नी नहीं पड़े. युवाओं को शहर में ही रहकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 6:02 PM

नाम- सरिता सिन्हा, काशीडीहमहिलाओं की सुरक्षा पर वोट करूंगी मेरी नजर में शहर का अभी विकास होना बाकी है. इसे मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने की जरूरत है. मैं चाहती हूं कि शहर का इतना विकास हो कि रोजगार के लिए लोगों को सिटी छोड़नी नहीं पड़े. युवाओं को शहर में ही रहकर अच्छी शिक्षा मिल सके और रोजगार हासिल हो. इन सब के साथ-साथ शहर में सुरक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है. देखा गया है कि यहां दिन-ब-दिन आपराधिक घटनायें बढ़ती ही जा रही हैं. खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी चौकस रहने की जरूरत महसूस की जा रही है. एक बार फिर चुनाव सामने है. मैं पहली बार वोट देने जा रही हूं. वोटिंग के समय मैं इन बातों का ध्यान रखूंगी. मेरा मुद्दा महिलाओं की सुरक्षा होगा. जो नेता महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने का वादा करेगा मैं उसे ही वोट करूंगी. साथ ही मैं सभी से अपील भी करना चाहती हूं कि वो अच्छे नेता को चुनें ताकि बेहतर से बेहतर सरकार बने.

Next Article

Exit mobile version