झामुमो प्रत्याशी मंगल सिंह बोबोंगा के पक्ष में वोट मांगे
प्रतिनिधि, नोवामुंडीआदिवासी हो युवा महासभा के जगन्नाथपुर अनुमंडल उपाध्यक्ष मनोज लागुरी ने बुरूबोड़ता में ग्रामीणों के साथ बैठक कर झामुमो प्रत्याशी मंगल सिंह बोबोंगा के पक्ष में वोट मांगे. ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार का मुद्दा उठाया. कहा कि झारखंड बनने के 14 वर्ष बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग बुनियादी समस्याओं से […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीआदिवासी हो युवा महासभा के जगन्नाथपुर अनुमंडल उपाध्यक्ष मनोज लागुरी ने बुरूबोड़ता में ग्रामीणों के साथ बैठक कर झामुमो प्रत्याशी मंगल सिंह बोबोंगा के पक्ष में वोट मांगे. ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार का मुद्दा उठाया. कहा कि झारखंड बनने के 14 वर्ष बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इस पर मनोज लागुरी ने ज्वलंत समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दिलाया. बैठक में जुंबरू पूर्ति, मोहन लाल पूर्ति, मंगल जोसेफ, मोटा परशुराम, दिवाकर, मुरलीधर वामेया, गुणा समेत अनेक ग्रामीण शामिल थे.