मोदी का विजन भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड : गोेवर्धन भाई (उमा शंकर दुबे -8)

मोदी का विजन भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड : गोेवर्धन भाई (उमा शंकर दुबे -8)उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :गुजरात के पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन भाई जडफिया ने कहा कि झारखंड को भ्रष्टाचारों के चुंगल से निकाल कर विकसित राज्य की ओर ले जाने के लिए एक बार भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी जरूरी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

मोदी का विजन भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड : गोेवर्धन भाई (उमा शंकर दुबे -8)उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :गुजरात के पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन भाई जडफिया ने कहा कि झारखंड को भ्रष्टाचारों के चुंगल से निकाल कर विकसित राज्य की ओर ले जाने के लिए एक बार भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड का विकास संभव प्रतीत होता दिख रहा है. इसलिए सभी लोगों से अपील करने आये हैं कि वे भाजपा के समर्थन में मतदान करें. श्री जडफिया रविवार को साकची स्थित भाजपा मीडिया कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे पिछले 10 दिनों से गांव-जंगल में घूम रहे हैं. पीएम ने राज्य को विकसित बनाने के उद्देश्य से काफी योजनाएं तय की हैं. राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए स्पेशल कोर्ट की स्थापना की गयी है, ताकि भ्रष्टाचारियों को जल्द जेल भेजा जा सके. भाजपा ने राज्य में कृषि आयोग के गठन का फैसला किया है, जहां से किसानों को काफी लाभ पहंुचाया जायेगा. झारखंड में अथाह संपत्ति है. भाजपा की सरकार जनता के पैसों की ट्रस्टी बने और उनके फायदे के लिए उसका उपयोग करे. झारखंड को बनाने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है, इसलिए अब जनता एक बार फिर भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार का मौका देगी. संवाददाता सम्मेलन में कोल्हान प्रवक्ता अनिल मोदी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version