ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
फोटो23 नोवा 1 – मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में जागरूक करते अजय.प्रतिनिधि, नोवामुंडीआदिवासी एसोसिएशन नोवामुंडी के अध्यक्ष अजय तिरिया के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मेरेलगाड़ा व गुंडीजोड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामीण मतदाताओं को प्रोत्साहित किया. उन्होंने […]
फोटो23 नोवा 1 – मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में जागरूक करते अजय.प्रतिनिधि, नोवामुंडीआदिवासी एसोसिएशन नोवामुंडी के अध्यक्ष अजय तिरिया के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मेरेलगाड़ा व गुंडीजोड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामीण मतदाताओं को प्रोत्साहित किया. उन्होंने लोगों से कहा कि दो दिसंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाये. वोट के महत्व के बारे में ग्रामीणों को समझाया. अमूल्य वोट देने की अपील की. ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं होने का मुद्दा ग्रामीणों ने उठाया. इस पर अजय तिरिया ने कहा कि वोट का बहिष्कार नहीं करें. प्रत्याशियों का मूल्यांकन कर वोट दें. इसके अलावा सांस्कृतिक शिक्षा, समाज सुधार व पौधरोपण के महत्व पर भी विस्तार से चरचा की गयी. इस अभियान में ग्रामीण मुंडा जय राम बारजो समेत अनेक ग्रामीणों ने शिरकत की.