आइआइएफटी : 500 स्टूडेंट्स ने दी प्रवेश के लिए परीक्षा
(फोटो : 23 आइआइएफटी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आइआइएफटी) की ओर से रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए शहर में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. शहर के करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा केंद्र काशीडीह हाई स्कूल में परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र के पैटर्न […]
(फोटो : 23 आइआइएफटी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आइआइएफटी) की ओर से रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए शहर में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. शहर के करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा केंद्र काशीडीह हाई स्कूल में परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र के पैटर्न में कोई परिवर्तन नहीं किया गया. सवाल औसतन ठीक-ठाक थे, लेकिन आसान नहीं थे.कुल अंक 100, प्रश्नों की संख्या अधिक : प्रश्नपत्र आइआइएफटी द्वारा पहले के वर्षों में ली गयी प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही था. प्रश्नपत्र चार सेक्शन में बंटा था. प्रत्येक सेक्शन में एक या दो पार्ट (खंड) थे. इसी के अनुसार अंक का बंटवारा किया था. किसी खंड में प्रत्येक प्रश्न 1-1, तो किसी खंड में शामिल प्रश्न 0.75 और किसी खंड में 0.50 अंक के भी थे. परीक्षा पूर्व निर्धारित समय सुबह 10.00 बजे आरंभ हुई, जो दोपहर 12.00 बजे तक चली. परीक्षा शांतिपूर्ण रही.