बेल्डीह चर्च स्कूल के हीरक जयंती समारोह का समापन

फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह चर्च में स्थापना के 60 साल पूरे होने के अवसर पर स्कूल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय हीरक जयंती समारोह का समापन रविवार को हो गया. इस मौके पर बेल्डीह बैपटिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. थैंक्स गिविंग सेरेमनीइसके बाद कटनी से खास दौरे पर शहर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 9:02 PM

फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह चर्च में स्थापना के 60 साल पूरे होने के अवसर पर स्कूल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय हीरक जयंती समारोह का समापन रविवार को हो गया. इस मौके पर बेल्डीह बैपटिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. थैंक्स गिविंग सेरेमनीइसके बाद कटनी से खास दौरे पर शहर पहुंचे फादर जॉय मॉसेस ने सभी को ईश्वर द्वारा दिये गये अमूल्य ज्ञान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हर किसी में कुछ-न-कुछ खासियत है. लेकिन हम एक दूसरे का कदर नहीं करते हैं. उन्होंने सभी को थैंक्यू कहने का संदेश दिया. इससे दूसरे के प्रति आदर भाव जगता है. कार्यक्रम का नाम रखा गया था थैंक्स गिविंग सेरेमनी. उन्होंने आपसी प्यार और भाईचारे का संदेश दिया. इसमें गिरजाघर के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन कमेटी से जुड़े सदस्य और स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी भी शामिल हुए. सभी ने एक दूसरे को थैंक्यू कहा. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सचिव सैमुअल जोसुआ ने स्कूल के शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से लगातार संघर्ष के बाद स्कूल वर्तमान ऊंचाई पर पहुंचा है. दोपहर में भोज के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.

Next Article

Exit mobile version