राजेश कुमार तुलस्यान को मिला आइफोन सिक्स (फोटो हैरी : अभी तसवीर नहीं दिख रही है)
-साकची स्थित इलेक्ट्रोक्राफ्ट में लकी ड्रा संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित इलेक्ट्रोक्राफ्ट के नये शोरूम में रविवार को लकी ड्रा हुआ. इसमें सोनारी निवासी राजेश कुमार तुलस्यान को आइफोन सिक्स तथा 10 लोगों को सैंमसंग मोबाइल फोन दिया गया. 25 लोगों को शोरूम की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस नये शो रूम में खरीदारी […]
-साकची स्थित इलेक्ट्रोक्राफ्ट में लकी ड्रा संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित इलेक्ट्रोक्राफ्ट के नये शोरूम में रविवार को लकी ड्रा हुआ. इसमें सोनारी निवासी राजेश कुमार तुलस्यान को आइफोन सिक्स तथा 10 लोगों को सैंमसंग मोबाइल फोन दिया गया. 25 लोगों को शोरूम की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस नये शो रूम में खरीदारी करने वाले लोगों को लकी कूपन दिया जाता था जिसका रविवार को ड्रा निकाला गया. शोरूम के मालिक चंद्र किशोर सिंघानिया ने बताया कि इस शोरूम में सभी ब्रांड के एलइडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य समान मौजूद हैं. यहां किसी भी कंपनी का समान खरीदा जा सकता है.