जातिवाद, परिवारवाद ने राज्य को लूटा : रघुवर (फोटो होगा)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास ने रविवार को सीतारामडेरा के नीतिबाग कॉलोनी, कंचननगर, निर्मलनगर, हयूम पाइप, छायानगर, गोमती बिहार कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री दास ने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है, झारखंड की बुरी अवस्था देख उनके मन में पीड़ा होती है. वोट के सौदागर, […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास ने रविवार को सीतारामडेरा के नीतिबाग कॉलोनी, कंचननगर, निर्मलनगर, हयूम पाइप, छायानगर, गोमती बिहार कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री दास ने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है, झारखंड की बुरी अवस्था देख उनके मन में पीड़ा होती है. वोट के सौदागर, जात-पात, भाई भतीजा वाद का सहारा लेकर राज्य को फिर लूटने की योजना बना रहे हैं. उनके साथ चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, सतीश डे सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान टेल्को के जोजोबेड़ा, मनीफीट, लक्ष्मीनगर, साकची में चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया गया.