जीत के बाद बहेगी विकास की गंगा : उपेंद्र सिंह (23 जेएमएम वेस्ट)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने रविवार को उलियान, भाटिया बस्ती, रामजनम नगर, बीएच फार्म एरिया में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जनता से वायदा किया कि उनकी जीत के बाद क्षेत्र में विकास होगा. हनुमान मंदिर के पास अभिषेक कुमार, विकास सिंह, मोबिन खान, टीपू समेत कई […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने रविवार को उलियान, भाटिया बस्ती, रामजनम नगर, बीएच फार्म एरिया में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जनता से वायदा किया कि उनकी जीत के बाद क्षेत्र में विकास होगा. हनुमान मंदिर के पास अभिषेक कुमार, विकास सिंह, मोबिन खान, टीपू समेत कई लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद श्री सिंह ने शास्त्रीनगर, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड, तैयबा नगर, जवाहर नगर में कार्यालय का उद्घाटन किया. उपेंद्र सिंह के समर्थन में मगही एकता मंच की बैठक कमर सुल्ताना के नेतृत्व में होटल याराना में की गयी.