कदमा सहित कई क्षेत्रों में संजीव ने की पदयात्रा
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी संजीव आचार्या ने रविवार को कदमा भाटिया बस्ती, धतकीडीह हरिजन बस्ती, मेरिन ड्राइव आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर मतदाताओं से व्यवस्था परिवर्तन के लिए सहयोग मांगा. इस मौके पर रमेश मुखी, शंभु मुखी, सुनील, हैपी सिंह, राकेश पात्रो, रिंकी पांडेय,शिव शंकर, विक्की शर्मा, रोहित […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी संजीव आचार्या ने रविवार को कदमा भाटिया बस्ती, धतकीडीह हरिजन बस्ती, मेरिन ड्राइव आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर मतदाताओं से व्यवस्था परिवर्तन के लिए सहयोग मांगा. इस मौके पर रमेश मुखी, शंभु मुखी, सुनील, हैपी सिंह, राकेश पात्रो, रिंकी पांडेय,शिव शंकर, विक्की शर्मा, रोहित मुखी, पवन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.