11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू सुप्रीमो सुदेश आज आयेंगे शहर फोटो आ सकता है. असंपादित

संवाददाता, जमशेदपुर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सोमवार को ग्यारह बजे शहर आयेंगे. सोनारी एयरपोर्ट पर आजसू नेता उनका स्वागत करेंगे. श्री महतो वहां से सड़क मार्ग से चाईबासा जायेंगे. चाईबासा में वे भाजपा के चुनावी सभा में भाग लेंगे. टेल्को, गोविंदपुर में सहिस ने की पदयात्रा जुगसलाई सीट से आजसू-भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस […]

संवाददाता, जमशेदपुर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सोमवार को ग्यारह बजे शहर आयेंगे. सोनारी एयरपोर्ट पर आजसू नेता उनका स्वागत करेंगे. श्री महतो वहां से सड़क मार्ग से चाईबासा जायेंगे. चाईबासा में वे भाजपा के चुनावी सभा में भाग लेंगे. टेल्को, गोविंदपुर में सहिस ने की पदयात्रा जुगसलाई सीट से आजसू-भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने रविवार को टेल्को खड़गाझाड़, घोड़ाबांधा, हुरलुंग, नूतनडीह, मनपीटा, लुआवासा, धानचट्टानी, खैरबनी, गोविंदपुर फाटक, हाट बाजार, चांदनी चौक में पदयात्रा कर डोर- टू – डोर मतदाताओं से मुलाकात कर सहयोग मांगा. इस मौके पर जमुना प्रसाद, राजेंद्रर सिंह, संजय सिंह, आदित्य महतो, वन बिहारी महतो, मंगल महतो, पीएन ठाकुर, किशोर कुमार, संजीव पाल आदि उपस्थित थे. गोविंदपुर में सहिस ने कई समाज के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने रविवार को गोविंदपुर प्रताप कल्याण केंद्र, विश्वकर्मा समाज भवन, भोजपुरी संघ,यादव भवन कार्यालय में विभिन्न समाज एवं भाजपा- आजसू नेताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर गणेश सोलकी,नीलकमल महतो, निरंजन महतो, राजेश लोहारा, राजेंद्र सिंह, अजीत कर्मकार, भाजपा नेता राधेश्याम, मंजू राज, मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा एवं आजसू के नेतागण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें