फिरोज ने शंकोसाई में की पद यात्रा, जारी किया घोषणा पत्र(फोटो एमएम 2)

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने शंकोसाई रोड नंबर 1, 3, 5 एवं राम नगर मंे पद यात्रा एवं नुक्कड़ सभा कर वोट देने की अपील की. फिरोज खान के साथ जिला प्रवक्ता नितेश मित्तल, अजीत सिंह, सुबोध पाल, गुरदयाल सिंह भाटिया समेत अन्य झाविमो समर्थक मौजूद थे.—————————-घोषणा पत्र जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 10:02 PM

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने शंकोसाई रोड नंबर 1, 3, 5 एवं राम नगर मंे पद यात्रा एवं नुक्कड़ सभा कर वोट देने की अपील की. फिरोज खान के साथ जिला प्रवक्ता नितेश मित्तल, अजीत सिंह, सुबोध पाल, गुरदयाल सिंह भाटिया समेत अन्य झाविमो समर्थक मौजूद थे.—————————-घोषणा पत्र जारी कियाहाजी फिरोज खान ने रोड नंबर 17 स्थित झाविमो कार्यालय में प्रेस वार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने चुनाव मंे जीत होने पर मानगो मंे 50 बेड का अस्पताल निर्माण, पश्चिम विधान सभा के सभी स्कूलों मंे गरीब बच्चों का नि:शुल्क नामांकन, मानगो में हाई स्कूल व कॉलेज खोलने, सोनारी, कदमा और मानगो मंे जुस्को का पेयजल उपलब्ध कराने, हर क्षेत्र में पक्की सड़क, अतिक्रमण हटाओ अभियान में उजाड़ी गयी बस्तियों के लोगों को मुआवजा दिलाने, अवैध बस्तियों को वैध कराने, फ्लाई ओवर का निर्माण कराने, ऑटो चालकों को पुलिसिया जुल्म से मुक्त कराने समेत 19 बिंदुओं पर काम करने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version