सोनारी : सज-धज कर निकली साईं बाबा की पालकी यात्रा ( फोटो है : ऋषि-33,34)
जमशेदपुर. सोनारी कागलनगर सेंटर में आयोजित 15 वें साईं महोत्सव में बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया. पालकी यात्रा पूरे सोनारी का भ्रमण करने के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुआ. श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट, सोनारी के द्वारा आयोजित महोत्सव का शुभारंभ सुबह काकड़ आरती से हुआ. […]
जमशेदपुर. सोनारी कागलनगर सेंटर में आयोजित 15 वें साईं महोत्सव में बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया. पालकी यात्रा पूरे सोनारी का भ्रमण करने के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुआ. श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट, सोनारी के द्वारा आयोजित महोत्सव का शुभारंभ सुबह काकड़ आरती से हुआ. इसके उपरांत बाबा का अभिषेक, पूजन, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मध्याह्न आरती, हवन तथा भोग का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दूसरे प्रहर में बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी. महोत्सव में राउरकेला से आये पवन राजा एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या पर बाबा के भक्त झूम उठे. कार्यक्रम की समाप्ति रात्रि नौ बजे आरती के साथ की गयी.महोत्सव में शामिल लोग : बीपी सिंह, दुर्गा बहादुर, मनीकांत, बी लाल, सेनापति, बीएस गिरि, विकास साहू आदि.
