पूर्ण बहुमत की सरकार बना झारखंड को बचाये : अर्जुन मुंडा (हैरी 13, 17 )

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमतवाली सरकार गठन जरूरी है. नरेंद्र मोदी के विजन को गांव-जंगल तक पहुंचाने के लिए सभी एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें. झारखंड के 14 साल के कार्यकाल में नौ बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 11:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमतवाली सरकार गठन जरूरी है. नरेंद्र मोदी के विजन को गांव-जंगल तक पहुंचाने के लिए सभी एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें. झारखंड के 14 साल के कार्यकाल में नौ बार मुख्यमंत्री बदला जाना यहां की तरक्की में सबसे बड़ा बाधक रहा है. श्री मुंडा ने पोटका विधान सभा प्रत्याशी मेनका सरदार के समर्थन में हरहरगुट्टू स्थित जोगी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. श्री मंुडा ने कहा कि मेनका सरदार की जीत इस क्षेत्र में इतिहास होगी. सभा में कई ने भाजपा का दामन थामा, जिन्हें अर्जुन मुंडा ने माला पहनाकर स्वागत किया. मंच पर झामुमो छोड़नेवाले रमेश हांसदा भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. उन्होंने मेनका सरदार को हर संभव सहयोग का वायदा किया. भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार ने कहा कि भाजपा ही सबके दुख-सुख में शामिल होनेवाली पार्टी है. बहरुपियों को पहचानने की जरूरत है. सभा में योगेश मलहोत्रा, नंदजी प्रसाद, मंडलाध्यक्ष धनंजय उपाध्याय, संदीप शर्मा बौबी, हरेंद्र सिंह, संजय सिंह, बम दुबे, बलराम ठाकुर, कृष्णा पात्रो, छोटराय मुर्मू सहित काफी लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version