घाटशिला के लिए खबर खर्च का ब्योरा
13 प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्योराद्वितीय चरण के खर्च की जांच शुरू, दुलाल भुइयां ने 3. 04 लाख और अभय सिंह ने 2.66 लाख किया खर्चवरीय संवाददाता, जमशेदपुरव्यय एवं अनुश्रवण कोषांग ने प्रत्याशियों के द्वितीय चरण के खर्च की जांच शुरू कर दी है. जांच के पहले दिन 13 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा […]
13 प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्योराद्वितीय चरण के खर्च की जांच शुरू, दुलाल भुइयां ने 3. 04 लाख और अभय सिंह ने 2.66 लाख किया खर्चवरीय संवाददाता, जमशेदपुरव्यय एवं अनुश्रवण कोषांग ने प्रत्याशियों के द्वितीय चरण के खर्च की जांच शुरू कर दी है. जांच के पहले दिन 13 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा जमा किया. पहले दिन जिन तय प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा नहीं दिया है उसकी रिपोर्ट संबंधित विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी को भेजी जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जायेगा.विधान सभा- नाम-दल- खर्च राशि (रुपये में)बहरागोड़ा-0-0-0——————घाटशिला-दुलाल चंद्र हांसदा- सीपीआइ- 23, 435 . 59घाटशिला-सिंड्रेला बलमुचू- कांग्रेस- 38, 692——————पोटका- दिपाली सरदार-निर्दलीय- 4, 100पोटका- दुखनी मायी सरदार- कांग्रेस- 55, 386पोटका-उपेंद्र नाथ सरदार-झाविमो- 36,960 पोटका-सागर बेसरा- निर्दलीय- 1700——————-जुगसलाई- दुलाल भुइयां- कांग्रेस- 3, 04,100जुगसलाई- आनंद मुखी- (एपीआइ) अंबेडकराइट पार्टी-6,200जुगसलाई- ओम प्रकाश नारायण- निर्दलीय- 9, 026————————–जमशेदपुर पूर्वी- अभय सिंह-झाविमो- 2, 66,700जमशेदपुर पूर्वी- राजेश कुमार सिन्हा-निर्दलीय- 24,598——————–जमशेदपुर पश्चिम- भोला दास-अ.भा हिंदू महासभा-13, 656जमशेदपुर पश्चिम- माला सिंह-सपा- 13,887