साईं सरस्वती स्कूल में बाल मेला (फोटो चिल्ड्रेन डे नाम से है )
संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन स्कूल की सचिव जे शांता ने किया. इसमें नर्सरी से सीनियर सेक्शन तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों के बीच व्हील गेम, रिंग गेम, थ्रोइंग द बॉल, म्यूजिकल चेयर समेत कई अन्य तरह […]
संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन स्कूल की सचिव जे शांता ने किया. इसमें नर्सरी से सीनियर सेक्शन तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों के बीच व्हील गेम, रिंग गेम, थ्रोइंग द बॉल, म्यूजिकल चेयर समेत कई अन्य तरह के झूले भी लगाये गये थे. बच्चों के लिए चाउमीन, चाट, गोलगप्पा, दोसा समेत कई खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाये गये थे. इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका नेहा सिंह, जानकी श्रेष्ठ, रविंदर कौर, नीतू कौर, रूपा नंदी, अन्नपूर्णा चंद्रा, चंदना चौधरी, भास्वती मजूमदार, किरणजीत कौर समेत कई अन्य शिक्षिकाओं का योगदान रहा.