19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टॉल संचालकों ने कहा

लोगों ने स्थानीय लेखकों की किताबों में खूब दिलचस्पी दिखायी. जितनी स्टॉक मंगायी गयी थी, वह लगभग खाली हो गयी. उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहयोग मैं इस बुक फेयर में कुल मिलकार दो बार आया हूं. यहां पर पुस्तक प्रेमियों की संख्या ज्यादा है. खासतौर से हिंदी व अंग्रेजी के पाठक रिच हैं. इस बार 60 […]

लोगों ने स्थानीय लेखकों की किताबों में खूब दिलचस्पी दिखायी. जितनी स्टॉक मंगायी गयी थी, वह लगभग खाली हो गयी. उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहयोग मैं इस बुक फेयर में कुल मिलकार दो बार आया हूं. यहां पर पुस्तक प्रेमियों की संख्या ज्यादा है. खासतौर से हिंदी व अंग्रेजी के पाठक रिच हैं. इस बार 60 हजार की किताबों की बिक्री हुई. कल्याणजीत देबनाथ, विश्व भारती लोगों ने नॉवेल और स्टोरी की किताबों में दिलचस्पी दिखायी. जीके, ओलंपियाड तथा साइंस एंड टेक्नोलॉजी की किताबें खूब सेल हुई. इस बार 3 लाख से ऊपर का कारोबार हुआ. सुब्रतो दत्त, सुबर्ना बुक कंसर्नधार्मिक किताबों के प्रति भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा. गीता और रामचरितमानस की एक भी प्रति नहीं बची. चेतन भगत की हाल्फ गर्लफ्रेंड भी पूरी बिक गयी. करीब 3.50 लाख का कारोबार हुआ. संतोष कुमार, गीता प्रेसकंपीटीशन की किताबों की मांग ज्यादा थी. बच्चों ने सैंपल पेपर और टेक्नोलॉजी की किताबों को भी खूब पसंद किया. पूरे बुक फेयर के दौरान 5 लाख से ज्यादा की सेलिंग हुई. उतपल सेन, सेन एंड कंपनीलोगों ने धर्मवीर भारती की गुनाहों के देवता और शिवाजी सावंत की मृत्युंजय को खूब पसंद किया. हिन्दी की किताबों के प्रति पुराने लोगों में उत्साह है. हालांकि, युवाओं में यह उत्साह थोड़ा कम देखा गया. आरडी यादव, भारतीय ज्ञानपीठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें