साकची : फर्जी चेक से 8.65 लाख निकाला

संवाददाता,जमशेदपुर साकची स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने जाली चेक डाल कर 8.65 लाख रुपया पैसा निकालने के मामले में श्रीराम कुमार के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज किया है. श्रीराम कुमार मानगो रोड़ नंबर-पांच ,आजादनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.घटना 17 नवंबर की है. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 1:01 AM

संवाददाता,जमशेदपुर साकची स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने जाली चेक डाल कर 8.65 लाख रुपया पैसा निकालने के मामले में श्रीराम कुमार के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज किया है. श्रीराम कुमार मानगो रोड़ नंबर-पांच ,आजादनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.घटना 17 नवंबर की है. इस संबंध में बताया जाता है कि श्रीराम कुमार ने 8.65 लाख रुपया का फर्जी चेक एसबीआइ साकची ब्रांच में जमा करवाया था. एसबीआइ ने चेक को जांच के लिए अपने कोलकाता के मानिकतल्ला मुख्यालय में भेजा था. जांच के दौरान ही श्रीराम कुमार ने बिष्टुपुर के फेडरेल बैंक से 8.65 लाख रुपया की निकासी कर ली. एसबीआइ के अधिकारी ने चेक को जांच के दौरान फर्जी पाया. उसके बाद मामले की छानबीन में एसबीआइ को जानकारी मिली कि फेडरल बैंक से चेक को क्लीयर कर पैसा निकाल लिया गया है. उसके बाद इसकी सूचना साकची एसबीआइ के ब्रांच मैनेजर को दी. जिसके बाद श्रीराम कुमार के खिलाफ फर्जी चेक के द्वारा पैसा निकासी का मामला दर्ज कराया गया है.