भाजपा-कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता होंगे तड़ीपार
जमशेदपुर: शनिवार की शाम बिष्टुपुर थानांतर्गत कॉन्वेंट स्कूल के सामने एक निजी टीवी चैनल के शो में बन्ना गुप्ता और सरयू राय के कार्यकर्ताओं की ओर से तोड़-फोड़ और हंगामा करने के मामले में दोनों पार्टियों के करीब 500 समर्थकों पर धारा 144 सह आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. […]
जमशेदपुर: शनिवार की शाम बिष्टुपुर थानांतर्गत कॉन्वेंट स्कूल के सामने एक निजी टीवी चैनल के शो में बन्ना गुप्ता और सरयू राय के कार्यकर्ताओं की ओर से तोड़-फोड़ और हंगामा करने के मामले में दोनों पार्टियों के करीब 500 समर्थकों पर धारा 144 सह आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.
बिष्टुपुर थाना में जोनल मजिस्ट्रेट राजेश रजक के बयान पर केस दर्ज किया गया है. वहीं दोनों पार्टियों के दर्जनों समर्थकों को तड़ीपार किया जायेगा.
उक्त जानकारी सीसीआर में बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बन्ना समर्थक धर्मेद्र खटिक, नवसाद गद्दी, गुड्डु सिंह, बबलू खटिक, इस्माइल आजाद सहित अन्य 15 नामजद और 200 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं सरयू राय के समर्थकों में टोनी सिंह, गणोश सिंह, हेमंत सिंह, राजीव सिंह सहित 15 नामजद और 200 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.