आचार संहिता के दौरान सुवर्णरेखा परियोजना का काम हुआ ! (पढ़ा हुआ नहीं है)

वरीय संवाददाता जमशेदपुरझारखंड विधानसभा चुनाव के लिए लगे आदर्श आचार संहिता के दौरान सुवर्णरेखा परियोजना में एक डिवीजन से दूसरी डिवीजन मे मिट्टी कार्य व लाइनिंल का एक काम का स्थानांतरण करने का एक मामला प्रकाश मंे आया है. इस संबंध में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुवर्णरेखा परियोजना प्रशासक ने ईचा गालूडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 2:01 AM

वरीय संवाददाता जमशेदपुरझारखंड विधानसभा चुनाव के लिए लगे आदर्श आचार संहिता के दौरान सुवर्णरेखा परियोजना में एक डिवीजन से दूसरी डिवीजन मे मिट्टी कार्य व लाइनिंल का एक काम का स्थानांतरण करने का एक मामला प्रकाश मंे आया है. इस संबंध में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुवर्णरेखा परियोजना प्रशासक ने ईचा गालूडीह आदित्यपुर मुख्य अभियंता की अनुशंसा पर ईचा बांयी मुख्य नगर के किलोमीटर 17.835 से किलोमीटर 19.755 तक तथा सरायकेला वितरणी के किलोमीटर संख्या 10.20 से किलोमीटर 36.592 तक के मिट्टी कार्य एवं लाइनिंग (एकरारनामा संख्या-1एसबीडी/2013-14) का कार्य सुवर्णरेखा परियोजना नहर प्रमंडल, गांगूडीह से खरकई नहर प्रमंडल, चाईबासा को स्थानांतरित किया है. इस बाबत प्रशासक के हस्ताक्षर ने एक आदेश 19 नवंबर को जारी भी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version