बच्चों को ऊनी टोपी, अभिभावकों को कंबल बांटे
सीआइआरडी में निर्विशेषानंद ने किया वितरणजमशेदपुर : आत्मीय वैभव विकास केंद्र (सीआइआरडी) में रविवार को सास्कृतिक विरासत कक्षा में भाग लेने पहुंचे बच्चों को ऊनी टोपी तथा उनके अभिभावकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. संस्था के एसआर साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा के दौरान स्वामी निर्विशेषानंद जी ने लगभक […]
सीआइआरडी में निर्विशेषानंद ने किया वितरणजमशेदपुर : आत्मीय वैभव विकास केंद्र (सीआइआरडी) में रविवार को सास्कृतिक विरासत कक्षा में भाग लेने पहुंचे बच्चों को ऊनी टोपी तथा उनके अभिभावकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. संस्था के एसआर साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा के दौरान स्वामी निर्विशेषानंद जी ने लगभक 80 बच्चों के बीच टोपियां तथा 60 के लगभग अभिभावकों को कंबल प्रदान किये.