नेपाली समाज दे रहा है भाजपा को समर्थन
संवाददाता. जमशेदपुरनेपाली समाज भाजपा के समर्थन में है.नेपाली सेवा समिति के महासचिव सुखदेव गुरुंग ने बताया कि समाज ने े झारखंड विधानसभा चुनाव में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास के समर्थन करने का निर्णय लिया है. समिति एवं समाज के विकास में अब तक उनका सराहनीय योगदान रहा है. समिति के अध्यक्ष […]
संवाददाता. जमशेदपुरनेपाली समाज भाजपा के समर्थन में है.नेपाली सेवा समिति के महासचिव सुखदेव गुरुंग ने बताया कि समाज ने े झारखंड विधानसभा चुनाव में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास के समर्थन करने का निर्णय लिया है. समिति एवं समाज के विकास में अब तक उनका सराहनीय योगदान रहा है. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समिति द्वारा जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है. समिति के सदस्यों मों देवी प्रसाद शर्मा, राजेश प्रसाद, मोहन केसी, ज्योति अधिकारी, नरहरि राना भट, शंकर थापा, विजय क्षेत्री, विक्रम सिंह, आदि ने सहमति प्रदान की है.