कल चाइबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मोदी
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इस चुनाव में कई दिग्गजों को प्रचार अभियान में उतारा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. और इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह दो […]
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इस चुनाव में कई दिग्गजों को प्रचार अभियान में उतारा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. और इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने आज कहा कि पहली चुनावी रैली कल पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में जबकि अगली रैली 29 नवंबर को यहां होगी. मोदी की जनसभाओं से पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज सराइकेला, खरसवां जिले तथा पूर्वी सिंहभूम जिले में रैलियों को संबोधित किया.