शहर में द गोल्डेन आइरिस बैक्वेट्स एवं इवेंट सेंटर का उद्घाटन आज (फोटो उमा-13)

-शादी पार्टी व इवेंट के लिए मिलेंगी सभी तरह की सुविधाएंसंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी स्थित फायर बिग्रेड के पास ‘द गोल्डेन आइरिस बैंक्वेट्स व इवेंट सेंटर’ का मंगलवार को उद्घाटन किया जायेगा. इसका उद्घाटन एकोर ग्रुप के डायरेक्टर बी शेहरावत करेंगे. सोमवार को प्रेस वार्ता में जीएम राजेश तिवारी ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान मास्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:03 PM

-शादी पार्टी व इवेंट के लिए मिलेंगी सभी तरह की सुविधाएंसंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी स्थित फायर बिग्रेड के पास ‘द गोल्डेन आइरिस बैंक्वेट्स व इवेंट सेंटर’ का मंगलवार को उद्घाटन किया जायेगा. इसका उद्घाटन एकोर ग्रुप के डायरेक्टर बी शेहरावत करेंगे. सोमवार को प्रेस वार्ता में जीएम राजेश तिवारी ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान मास्टर सैप अजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. शादी पार्टी या अन्य इवंेट के लिए उपयुक्तजीएम राजेश तिवारी ने बताया कि शादी ब्याह व भव्य समारोह आयोजित करने के उद्देश्य से इसे खोला गया है. यह बिष्टुपुर स्थित सिद्धार्थ होटल की एक नयी यूनिट है. इस में कम से 120 गाडि़यों की पार्किंग की व्यवस्था है. इसमें किसी भी पार्टी या शादी समारोह के लिए 1500 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. श्री तिवारी ने बताया कि बड़ी कंपनियों को इवेंट के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस संेटर में नन वेज व वेज दोनों के लिए अलग-अलग किचेन बनाये गये हैं. साथ ही यहां शादी से संबंधित पूरा पैकेज उपलब्ध रहेगा. इसके लिए बुकिंग बिष्टुपुर होटल सिद्धार्थ में या इस संेटर पर की जा सकती है. यहां होने वाली पार्टी के दौरान डीजे, एलइडी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. कोई भी वधु पक्ष बाहर से आकर यहां ठहर कर शादी का आयोजन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बजट के अनुसार यहां पूरी व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version