कदमा : बंद घर से 4.50 लाख की चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा बीएच एरिया स्थित रोड नंबर-2 के मकान नंबर 22 निवासी शमशुल जाहीद्दीन के घर में लगभग 4.70 लाख रुपये के आभूषण की चोरी हो गयी. पड़ोसियों ने दूरभाष पर शमशुल को घटना की जानकारी दी. 23 नवंबर की सुबह लौटने पर शमशुल जाहीद्दीन ने कदमा थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा बीएच एरिया स्थित रोड नंबर-2 के मकान नंबर 22 निवासी शमशुल जाहीद्दीन के घर में लगभग 4.70 लाख रुपये के आभूषण की चोरी हो गयी. पड़ोसियों ने दूरभाष पर शमशुल को घटना की जानकारी दी. 23 नवंबर की सुबह लौटने पर शमशुल जाहीद्दीन ने कदमा थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ——सितंबर से परिवार गया था नागपुरपुलिस के मुताबिक शमशुल अपने परिवार के साथ 29 सिंतबर को घर में ताला बंद कर नागपुर घूमने गये थे. 22 नवंबर को पड़ोसियों ने खिड़की से देखा कि घर में चोरी हुई है. लोगों ने दूरभाष पर जानकारी शमशुल को दी. वापस लौटने पर शमशुल ने देखा कि मेनगेट का ताला टूटा है. कमरे की अलमारी का लॉक टूटा है और सामान बिखरा पड़ा है. छानबीन में पता चला कि कई सामान चोरी हुई है. चोरी गये सामाननकद : 25 हजार रुपये, लैपटॉप : ङ्म47 हजार, टेबलेट नेकसेस : ङ्म40 हजार, कान का टॉप : ङ्म48 हजार, दो अंगूठी : ङ्म46 हजार , दो हैंडी कैमरा: ङ्म12 हजार, मोबाइल फोन : ङ्म3 हजार, चांदी का जेवर : ङ्म3 हजार, चांदी की पायल : ङ्म 2 हजार, चांदी का मेडल : ङ्म4 हजार, सोने की चेन : ङ्म50 हजार तथा अन्य सामान : 40 हजार रुपये
