ईचागढ: हिकिम महतो ने चलाया जनसंपर्क अभियान
चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हिकिम चंद्र महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन मांगा़ श्री महतो ने रविवार और सोमवार को चांडिल एवं ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने रविवार को चांडिल प्रखंड के सिदडीह, दिरलौंग, पोडका, सावडीह, दिनाई, बागालडीह, उरमाल, जोजोडीह, आमंद्री समेत कई गांवों […]
चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हिकिम चंद्र महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन मांगा़ श्री महतो ने रविवार और सोमवार को चांडिल एवं ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने रविवार को चांडिल प्रखंड के सिदडीह, दिरलौंग, पोडका, सावडीह, दिनाई, बागालडीह, उरमाल, जोजोडीह, आमंद्री समेत कई गांवों में और सोमवार को केदारडीह, मुसरीबेडा, ईचागढ, तामारी, चिमटिया, तुता, मिलन चौक, बामनडीह और तिरुलडीह में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से ईचागढ़ के समग्र विकास के लिए समर्थन मांगा़