रघुनाथपुर में कांगे्रस का कार्यालय खुला

फोटोआरजेएन 3 – चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते डोबरो देवगम.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के रघुनाथपुर गांव में कांगे्रस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कांगे्रस नेता सह जिला परिषद सदस्य डोबरो देवगम ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के पश्चात जिप सदस्य डोबरो देवगम ने कहा कि कांगे्रस ही एक ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:03 PM

फोटोआरजेएन 3 – चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते डोबरो देवगम.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के रघुनाथपुर गांव में कांगे्रस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कांगे्रस नेता सह जिला परिषद सदस्य डोबरो देवगम ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के पश्चात जिप सदस्य डोबरो देवगम ने कहा कि कांगे्रस ही एक ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कांगे्रस प्रत्याशी बास्को बेसरा के पक्ष में वोट करने की अपील की. मौके पर डोबरो देवगम, भरत कुम्हार, भूटा राउत, दुर्गाचरण महतो, घासीराम सोरेन, अमित राउत, राजकुमार नायक, धीरज राउत, नितेन नायक, शिवा राउत, राम गणताइत, कार्तिक, मुन्ना, भृगु, जवाहर नायक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version