स्लग : धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की बैठक में हुआ निर्णय
स्थिर सरकार के लिए वोट दिलायेंगे पुरोहित(फोटो हैरी 22 की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित अग्रसेन भवन में सोमवार को धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की एक बैठक हुई. जिसमें शहर के विभिन्न भागों के आचार्यों ने शिरकत की. बैठक में विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई.मतदान करने का लिया निर्णय सदस्यों ने अपने-अपने विधानसभा […]
स्थिर सरकार के लिए वोट दिलायेंगे पुरोहित(फोटो हैरी 22 की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित अग्रसेन भवन में सोमवार को धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की एक बैठक हुई. जिसमें शहर के विभिन्न भागों के आचार्यों ने शिरकत की. बैठक में विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई.मतदान करने का लिया निर्णय सदस्यों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग करने का निर्णय लिया. अध्यक्ष पं विपिन कु झा ने कहा कि चुनाव आने पर सभी दल झारखंड में रहने वाले सभी समूहों को झारखंड का निवासी बताते हैं, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही 1932 के खतियान की बात करने लगते हैं. झारखंड के बिहार से अलग हुए 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां आज तक स्थानीयता नीति नहीं बनी. सभा के अंत में मक्खनलाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में सुरेश शर्मा, संजय उपाध्याय, बसंत जोशी, विमल कुमार शर्मा, विनोद पांडेय, एनके पांडेय, उपेंद्र पांडेय, संतोष पांडेय, बालकृष्ण पांडेय, मनोज पांडेय, चंद्रभान शास्त्री, राजकुमार मिश्रा, मदन झा, गौतम पांडेय, गोपाल झा, शंकर मिश्रा, हरिश्चंद्र झा, राम अवधेश चौबे, दिलीप कुमार पांडेय, रवि कुमार जोशी, साकेत पांडेय, सुधीर कुमार झा, जगन्नाथ मुखर्जी, दुर्गा मिश्रा, कल्याण प्रसाद त्रिवेदी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.