जो राम के नहीं हुए, वे आम लोगों का क्या होंगे : आनंद बिहारी दुबे

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद बिहारी दुबे ने सोमवार को बिरसानगर, बारीडीह, बागुनहातु में नुक्कड़ सभा कर कहा कि जो राम का नाम लेकर विधायक की कुरसी पर बैठे थे, वो भगवान के नहीं हुए तो आम आदमी के कैसे हो सकते हैं. अगर देश इन सांप्रदायिक सोच वाले लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद बिहारी दुबे ने सोमवार को बिरसानगर, बारीडीह, बागुनहातु में नुक्कड़ सभा कर कहा कि जो राम का नाम लेकर विधायक की कुरसी पर बैठे थे, वो भगवान के नहीं हुए तो आम आदमी के कैसे हो सकते हैं. अगर देश इन सांप्रदायिक सोच वाले लोगों के हाथ में चला गया, तो ये भगवान को भी अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग में लाने लगंेगे. श्री दुबे ने कहा कि पूर्वी विधानसभा के लिए 86 बस्तियों के मालिकाना हक का मामला सबसे अहम है, लेकिन 20 वर्षों से वर्तमान विधायक इस पर राजनीति कर रहे हैं. जनता को उन्हें बताना चाहिए था कि एक चुनाव में किये गये वादे को पूरा करने में कितने वर्ष लगेंगे. जनता को भी यह समझ लेना चाहिए था कि जब राज्य मंत्रिमंडल में सबसे ऊंचे ओहदे पर रहते हुए विधायक मालिकाना नहीं दिला सके, तो आगे वह कैसे इस मांग को पूरा कर सकेंगे. इस मौके पर अतुल गुप्ता, राजेश चौधरी, शैलेंद्र सिंह, ऋषि पांडेय, लड्डू पांडेय, फणींद्र, मनोज, सामंतो कुमार, विजेंद्र पांडेय पप्पू तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.