हाथीखेदा लावजोड़ा व सुसनी मोड में आजसू पार्टी कार्यालय का उदघाटनफोटो है, दिलीप 1, लावजोड़ा में आजसू पार्टी कार्यालय का उदघाटन करते रामचंद्र सहिस.पटमदा : प्रसिद्ध हाथीखेदा लावजोड़ा व सुसनी मोड़ पर आजसू पार्टी का कार्यालय उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा सह आजसू पार्टी के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने कहा कि दो दिसंबर को वोट के दिन क्षेत्र की जनता सबसे पहले करें मतदान, फिर करें जलपान. सहिस ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा, मान सम्मान व विकास के लिए आजसू पार्टी को वोट दें. हाथीखेदा मंदिर के मुख्य पुजारी गिरजा प्रसाद सिंह ने कहा कि लोगों के दु:ख सुख में खड़ा होने वाले बोड़ाम के भूमि पुत्र रामचंद्र सहिस के पक्ष में आजसू पार्टी को वोट दे. इसके अलावा कई गांवों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया. पटमदा व बोड़ाम में मोटरसाइकिल रैली निकाला गया. इस मौके आदित्य महतो, मंगल महतो, मृत्यंुजय सिंह, प्रकाश गोप, छुटुलाल, रमानाथ महतो, अनिल प्रमाणिक, प्रमुख मेनका किस्कू, वासंती कुभकार, ललिता महतो, नियति महतो आदि उपस्थित थे.महानंद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों शामिललछीपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य महानंद सिंह व संजीव महतो के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुए. शामिल होने वालों में कार्तिक महतो, श्रीनाथ महतो, तरुण सिंह, मोहन सिंह, वरुण सिंह, जामीनी सिंह, वंकीम आदि शामिल हुए.
लेटेस्ट वीडियो
सबसे पहले मतदान फिर करें जलपान : सहिस
हाथीखेदा लावजोड़ा व सुसनी मोड में आजसू पार्टी कार्यालय का उदघाटनफोटो है, दिलीप 1, लावजोड़ा में आजसू पार्टी कार्यालय का उदघाटन करते रामचंद्र सहिस.पटमदा : प्रसिद्ध हाथीखेदा लावजोड़ा व सुसनी मोड़ पर आजसू पार्टी का कार्यालय उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा सह आजसू पार्टी के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने कहा कि दो […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
