करीम सिटी कॉलेज में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता
फोटो है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस की ओर से कम्युनल हारमोनी वीक का आयोजन किया जा रहा है. इस वीक के जरिये कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांप्रदायिक सौहादर्य की भावना को जगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को एक एनएसएस की ओर से देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का […]
फोटो है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस की ओर से कम्युनल हारमोनी वीक का आयोजन किया जा रहा है. इस वीक के जरिये कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांप्रदायिक सौहादर्य की भावना को जगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को एक एनएसएस की ओर से देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा गिया. सबों को दो ग्रुप में बांटा गया था-इंस्ट्रूमेंटल और नॉन इंस्टू्रमेंटल. इस दौरान स्टूडेंट्स ने एक से बढ़ कर एक गीत पेश किये. उनकी प्रतिभा को आंकने के लिए गौहर अजीज और वसुधरा रॉय उपस्थित थे. इस मौके पर बच्चों के मोटिवेशन के लिए प्रिंसिपल डॉ मो जकारिया, प्रो अहमद बद्र, प्रो एम याहिया अब्राहिम, डॉ एमए मक्की और डॉ तसनीम कौसर उपस्थित थे. संगीत देने के लिए चंदन और जीतेश मौजूद थे. एनएसएस वोलेंटियर ने इसमें काफी अहम भूमिका निभायी. 25 नवंबर को प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाना था, लेकिन चुनाव की वजह से कॉलेज बंद होने के कारण 4 दिसंबर के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.