दमदम सदा संभालदा दम न बिरथा जाये… (फोटो : हैरी-1, 2)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीर खालसा दल का तीन दिवसीय कीर्तन दरबार सोमवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन संगत को कीर्तनी जत्था ओंकार सिंह ने अमृत रस हर कीर्तनी को विरला पीबे…, दमदम सदा संभालदा दम न बिरथा जाये… भाई अमरजीत सिंह तान ने चली पीढ़ी सोढि़या रूप दिखावण वारो वारी.., गगन दमामा बाजियो परियो निशाने […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीर खालसा दल का तीन दिवसीय कीर्तन दरबार सोमवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन संगत को कीर्तनी जत्था ओंकार सिंह ने अमृत रस हर कीर्तनी को विरला पीबे…, दमदम सदा संभालदा दम न बिरथा जाये… भाई अमरजीत सिंह तान ने चली पीढ़ी सोढि़या रूप दिखावण वारो वारी.., गगन दमामा बाजियो परियो निशाने घाव.. आदि शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. इसके अलावा ज्ञानी जसविंदर सिंह ने नौवें पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी ने गुर इतिहास के बारे जानकारी दी. साकची सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था ने भी कीर्तन गायन किया. अंत में गुरु का लंगर वितरित हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटिया, चरणजीत सिंह, श्याम सिंह, सरबजीत सिंह, सुखदेव सिंह, राजविंदर सिंह, हरजीत सिंह, परमजीत सिंह काले का योगदान रहा.———-श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती सात जनवरी कोसिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती सात जनवरी को मनायी जायेगी. इस पर अभी विमर्शजारी है. सीजीपीसी अकाल तख्त से जारी आदेश के बाद ही इसका फैसला लेगी. सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बैठक के बाद उक्त बिंदु पर निर्णय लिया जायेगा. ———-कीताडीह में 6-7 तथा मनीफीट में 13-14 को कीर्तन दरबारकीताडीह सिख नौजवान सभा की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर पर 6 व 7 दिसंबर को महान कथा व कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इसमे अमृतसर से भाई मंजीत सिंह, जालंधर वाले जोतिंदजोत सिंह व गम्हरिया वाले मनमोहन सिंह कीर्तन गायन करेंगे. इसके अलावा 13 और 14 दिसंबर को कीर्तन दरबार मनीफीट में सिख नौजवान सभा की देखरेख में आयोजित होगा.
