– जल्ला कॉलेज मैदान में दो बजे से होगी सभा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस अध्यक्ष सह यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी 29 नवंबर को पटमदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. पटमदा स्थित जल्ला कॉलेज मैदान में सभा दोपहर दो बजे से होगी. इसकी जानकारी जुगसलाई विधानसभा के संयोजक राकेश कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि जनसभा के लिए जिला प्रशासन को आवेदन देकर अनुमति मांगी गयी है. जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश, जिला कांग्रेस कमेटी व प्रखंड कमेटी को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जनसभा में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, झारखंड सरकार के मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे.————————-सुबोधकांत व फुरकान अंसारी के कार्यक्रम को नहीं मिली अनुमतिजमशेदपुर. जुगसलाई से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने कहा कि सोमवार को छोटागोविंदपुर में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय व फुरकान अंसारी के कार्यक्रम को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इस कारण चुनावी जनसभा नहीं हो पायी. श्री भुइयां ने जिला प्रशासन को राष्ट्रीय दल के कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर अनुमति देने की मांग की. उन्होंने जिला प्रशासन के रवैये पर आपत्ति जतायी.छोटागोविंदपुर में चुनावी सभा आज जमशेदपुर. दुलाल भुइयां ने कहा कि मंगलवार शाम चार बजे छोटागोविंदपुर कुंवर सिंह मैदान में चुनावी जनसभा होगी. इसमें फिल्म अभिनेता राज बब्बर, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार समेत अन्य बड़े नेता सभा को संबोधित करेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
सोनिया गांधी की पटमदा में सभा 29 को
– जल्ला कॉलेज मैदान में दो बजे से होगी सभा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस अध्यक्ष सह यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी 29 नवंबर को पटमदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. पटमदा स्थित जल्ला कॉलेज मैदान में सभा दोपहर दो बजे से होगी. इसकी जानकारी जुगसलाई विधानसभा के संयोजक राकेश कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने बताया […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए