इवीएम की सीलिंग पूरी, आज मॉक पोल
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में विधान सभा वार इवीएम की सीलिंग पूरी कर ली गयी. कुछ रिजर्व इवीएम की सीलिंग बाकी है. मंगलवार सुबह दस बजे से को ऑपरेटिव कॉलेज में विधान सभा वार मॉक पोल किया जायेगा. मॉक पोल के समय सभी प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपस्थित रहने के लिए संबंधित […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में विधान सभा वार इवीएम की सीलिंग पूरी कर ली गयी. कुछ रिजर्व इवीएम की सीलिंग बाकी है. मंगलवार सुबह दस बजे से को ऑपरेटिव कॉलेज में विधान सभा वार मॉक पोल किया जायेगा. मॉक पोल के समय सभी प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपस्थित रहने के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना भेजी गयी है. कुल इवीएम में से पांच प्रतिशत इवीएम का रैंडम चयन किया जायेगा और उसके द्वारा मॉक पोल कर उसकी जांच की जायेगी.——————-कलस्टर-सेक्टर ऑफिसरों की बैठक आजसेक्टर एवं कलस्टर ऑफिसरों की बैठक मंगलवार को दिन के 2 बजे से माइकल जॉन प्रेक्षागृह मंे होगी. बैठक में कलस्टर एवं सेक्टर ऑफिसरों को उनके कार्य की जानकारी दी जायेगी.——————-पूर्वी विस के कर्मचारियों को वीवीपीटी की ट्रेनिंग दी गयीजमशेदपुर पूर्वी विधान सभा के पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदानकर्मियों को टाटा ऑडोटोरियम, माइकल जॉन प्रेक्षागृह, रवींद्र भवन, सिदगोड़ा टाउन हॉल में वीवीपीटी के द्वितीय चरण की ट्रेनिंग दी गयी.पूर्वी के ऑब्जर्वर हर्षद पटेल ने टाटा ऑडोटोरियम एवं माइकल जॉन का दौरा कर ट्रेनिंग कार्य को देखा. दूसरी ओर वीवीपीटी की ट्रेनिंग के कारण रवींद्र भवन प्रबंधन को जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि हॉल के बरामदे को खाली रखें. ट्रेनिंग के दौरान बच्चों के बरामदे से आने-जाने के कारण उत्पन्न हो रहे व्यवधान को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है.
