रेलवे की खबर सीकेपी केलिए
गीतांजलि में सीसीएम ने ट्रेन की पेंट्री का निरीक्षण किया -बिना वैध दस्तावेज के कैटरर को पकड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुर रेलवे के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) अजय शंकर ने सोमवार को हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस मंे औचक निरीक्षण किया. ट्रेन में पेंट्री के निरीक्षण में बिना वैध दस्तावेज के कैटरर पाये गये जिस पर उन्होंने आपत्ति […]
गीतांजलि में सीसीएम ने ट्रेन की पेंट्री का निरीक्षण किया -बिना वैध दस्तावेज के कैटरर को पकड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुर रेलवे के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) अजय शंकर ने सोमवार को हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस मंे औचक निरीक्षण किया. ट्रेन में पेंट्री के निरीक्षण में बिना वैध दस्तावेज के कैटरर पाये गये जिस पर उन्होंने आपत्ति जतायी.टाटा स्टेशन पर फिर लगेगा टीवीजमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन पर जल्द ही पूर्व की भांति टीवी लगेगा. यह संकेत दपू रेलवे के सीसीएम अजय शंकर ने दिया. सोमवार की शाम वे टाटानगर स्टेशन पहुंचे तथा स्टेशन का निरीक्षण किया, इस दौरान जहां तहां लगे बोर्ड के स्थान पर कॉमर्शियल बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इस मौके पर स्टेशन मास्टर अवतार सिंह, डिप्टी एसएस मलय मल्लिक समेत कॉमर्शियल विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.