अगले माह से होगी बहाली

जमशेदपुर: टाटा स्टील में एक बार फिर से बहाली शुरू होगी. इस बहाली को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. जुलाई माह में जेट और अप्रेंटिस के कर्मचारियों की बहाली निकाली जायेगी. इस बार बहाली में प्राथमिकता कर्मचारी पुत्रों को ही दी जायेगी. इसके अलावा बहाली के दौरान परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी के साथ-साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

जमशेदपुर: टाटा स्टील में एक बार फिर से बहाली शुरू होगी. इस बहाली को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. जुलाई माह में जेट और अप्रेंटिस के कर्मचारियों की बहाली निकाली जायेगी. इस बार बहाली में प्राथमिकता कर्मचारी पुत्रों को ही दी जायेगी. इसके अलावा बहाली के दौरान परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी को भी शामिल किया जा सकता है, जिसके लिए यूनियन की ओर से बातचीत की गयी है. टाटा स्टील का कलिंगानगर प्रोजेक्ट भी अंतिम चरण में है.

लिहाजा, कलिंगानगर में भी करीब 800 बहाली होने वाली है. स्थानीय लोगों के अलावा टाटा स्टील के वर्तमान प्लांट से भी कर्मचारी के बच्चों को बहाल किया जा सकता है. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरूरकर ने पहले ही यह कह दिया है कि योग्य कर्मचारी पुत्रों को कलिंगानगर भी ले जाया जा सकता है. इसके लिए बहाली जुलाई माह में ही निकलने की संभावना है. 800 कर्मचारियों को प्रारंभिक तौर पर बहाल किया जायेगा, जिसके बाद अन्य कर्मचारियों को भी बहाल किया जा सकता है. इसके लिए एचआरआइआर (ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन) विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है और निकट भविष्य में बहाली निकल सकती है.

बहाली में कर्मचारियों के बच्चों को प्राथमिकता : पीएन सिंह
निश्चित तौर पर जेट और अप्रेंटिस की बहाली निकलने वाली है. इसके अलावा कलिंगानगर प्रोजेक्ट के लिए यूनियन ने जमशेदपुर के योग्य कर्मचारी पुत्रों की बहाली करने का आग्रह किया था. मैनेजमेंट इसके लिए राजी भी है. इसकी बहाली कब निकलेगी, यह कहा नहीं जा सकता है. इसको लेकर यूनियन और मैनेजमेंट के बीच लगातार संवाद चल रहा है. -पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

Next Article

Exit mobile version