जमशेदपुर: गोलमुरी के व्यापारी बिनोद अग्रवाल की हत्या के विरोध में गुरुवार को जमशेदपुर बंद का आह्वान किया गया है.
इस बंद का लगभग सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है. कई पार्टियां सड़क पर उतरेंगी, कई ने नैतिक समर्थन दिया है.
सिंहभूम चेंबर ने कहा है कि बंद शांतिपूर्वक कराया जायेगा. हत्यारों की गिरफ्तारी और शहर की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए यह आह्वान किया गया है. बंद के दौरान मिनी बस, ऑटो, बाजार, बैंक सेवाएं, वित्तीय संस्थान व सारे कारोबार बंद रहेंगे जबकि स्कूल-कॉलेज, दूध, दवा दुकानें, नर्सिग होम, अस्पताल, गैस सिलेंडर व आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी.