कांग्रेस ने आनंद बिहारी दुबे को टिकट देकर पूर्व सैनिक को सम्मान दिया: बीबी बंसल (फोटो उमाशंकर दुबे)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभूतपूर्व सैनिक संगठन के बीबी बंसल, नौशाद आलम, रमेश सिंह, कुंवर सिंह, बीरबल तिवारी, शैलंेद्र कुमार, विमल तिवारी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि कांग्रेस ने आनंद बिहारी दुबे को टिकट देकर पूर्व सैनिकों को सम्मान दिया है. आनंद बिहारी दुबे आर्मी में रह चुके हैं. श्री दुबे नौकरी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभूतपूर्व सैनिक संगठन के बीबी बंसल, नौशाद आलम, रमेश सिंह, कुंवर सिंह, बीरबल तिवारी, शैलंेद्र कुमार, विमल तिवारी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि कांग्रेस ने आनंद बिहारी दुबे को टिकट देकर पूर्व सैनिकों को सम्मान दिया है. आनंद बिहारी दुबे आर्मी में रह चुके हैं. श्री दुबे नौकरी के बाद भी आम लोगों की हक में लड़ाई लड़ रहे हैं. किसी भी परिस्थिति में वे झुकने वाले, डरने वाले और भागने वाले की नहीं हैं.